उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक बेहद दुर्लभ वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. आमतौर पर इन दोनों को एक साथ कैमरे में कैद करना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन इस बार किस्मत ने पर्यटकों और गाइड को खास तोहफा दिया है.
यह वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला ग्रासलैंड जोन में सफारी के दौरान शूट किया गया है. जिसे यहां पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले नेचर गाइड राकेश भट्ट ने अपने कैमरे में कैद किया. उनके साथ उस दिन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट और उनके पिता भी मौजूद थे. शौर्य प्रताप बिष्ट ने भी इस अद्भुत नजारे को कैमरे में रिकॉर्ड किया.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक वन्यजीवों को देखने आते हैं. यहां बाघ, हाथी, लेपर्ड, भालू, हिरण, विभिन्न प्रजातियों के पक्षी और कई दुर्लभ जीव जंतु पाए जाते हैं, लेकिन बाघ और मोर का ऐसा दुर्लभ संगम कैमरे में कैद होना. यहां की जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन को भी दर्शाता है.
वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे दुर्लभ दृश्य कॉर्बेट नेशनल पार्क की महत्ता को और बढ़ा देते हैं. इससे न केवल पर्यटकों की रुचि बढ़ती है, बल्कि यह संदेश भी जाता है कि प्राकृतिक आवास और वन्यजीव संरक्षण कितना जरूरी है. वहीं, इस वीडियो को देखकर हर कोई कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के वन्यजीवों की झलक को सराह रहा है.
