उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लेखक गांव में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. जिसका सोमवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुभारंभ किया. उत्तराखंड राज्य गठन को 25 साल पूरे हो रहे हैं, जिसे रजत जयंती उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में इस महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड की संस्कृति, कल्चर समेत अन्य धरोहरों पर चर्चा किया गया. ऐसे में महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन देश एवं विदेशों से आए लोगों के बीच तमाम विषयों पर चर्चा किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव में शामिल हुएकेंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वो लेखक गांव पहुंचे हैं, जो आध्यात्मिक दृष्टि से सुकून देने वाला है. उत्तराखंड के भविष्य को लेकर और युवाओं के भविष्य को लेकर महोत्सव का आयोजन किया गया है.
इस महोत्सव में तमाम क्षेत्रों से लोग आए हैं. ऐसे में लोगों के विचारों का इस महोत्सव में आदान-प्रदान होगा. साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में अगर बैठकर के पुस्तक लिखेंगे तो उसका नतीजा काफी ज्यादा बेहतर होगा. अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरणा लेकर यह लेखक गांव बनाया गया है.उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम देशों के लोग शामिल हुए हैं. इस महोत्सव का पहला दिन रजत उत्सव को देखते हुए उत्तराखंड की संस्कृति पर समर्पित रहा.
महोत्सव में अलग-अलग सत्रों के जरिए तमाम विषयों पर चर्चा किया जा रहा है. ऐसे में तमाम अलग-अलग जगत से शामिल हुए लोग उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत पर चर्चा कर रहे हैं. साथ ही बताया कि यह महोत्सव अगले तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें तमाम विषयों पर चर्चाएं की जाएगी.
