उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी जन्मस्थली मड़मानले के तुंडी गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें देखकर खुशी से झूम उठे। लंबे समय बाद अपनों के बीच लौटे सीएम धामी का स्वागत गांव की महिलाओं ने पुष्प वर्षा और स्वागत गीतों के माध्यम से किया।
सीएम धामी ने गांव बरमाऊ-तुंडी स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद “पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक पौधा भी लगाया। इस अवसर पर सीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा कि वे हमेशा अपने गांव की प्रगति और विकास में रुचि रखते हैं। उनके इस स्वागत और सकारात्मक संपर्क ने ग्रामीणों में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। सीएम धामी ग्रामीणों से भेंट के बाद जौलजीबी के लिए रवाना हुए, जहां वे ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा ने न केवल उनके जन्मस्थली के प्रति उनकी भावनाओं को दर्शाया, बल्कि ग्रामीणों में भी सीएम के प्रति स्नेह और उत्साह को बढ़ाया
