निरंजनपुर सब्जी मंडी से आइएसबीटी की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में पेट्रोल पंप के सामने कार को आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझने तक सबकी सांसें अटकी रहीं। आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई।
घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है। चालक रजत निवासी देवबंद, सहारनपुर ने बताया कि वह स्विफ्ट डिजायर को टैक्सी के रूप में चलाता है। गुरुवार शाम को वह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में बुकिंग छोड़ने के बाद आइएसबीटी की तरफ जा रहा था। निरंजनपुर सब्जी मंडी से आगे पेट्रोल पंप के सामने कार में अचानक आग लग गई। समय रहते वह कार से बाहर कूद गया।
उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी जल चुकी थी। गनीमत रही कि कोई धमाका नहीं हुआ, नहीं तो पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंच सकता था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण तारों में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। देहरादून में गुरुवार रात माजरा आइटीआइ के पास एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धाराण कर लिया।
