श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा आयोजित होने वाले ‘भव्य रामलीला महोत्सव 2025’ की स्मारिका पुस्तिका का विमोचन देहरादून में किया गया। यह रामलीला महोत्सव इस बार रेसकोर्स स्थित श्री गुरुनानक मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रों में आयोजित होगा।
