मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीएस ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की।
सीएस ने निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रही घोषणाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति का अद्यतन विवरण तीन दिनों की अवधि में प्रस्तुत करें। सीएस ने कहा कि ऐसी घोषणाएं जो किसी भी प्रकार की समस्या के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं, उनका विवरण कार्य प्रारम्भ न होने का कारण सहित सात दिनों की अवधि में प्रस्तुत करें। मुख्य सचिव ने गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं की अलग सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, इन्हें उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सीएस ने संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन घोषणाओं में क्रियान्वयन संबंधी तत्काल कोई समस्या नहीं है, उनके लिए तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं में समस्याएं हैं, उनका उचित समाधान के लिए विभागीय सचिव स्तर पर समस्या की प्रकृति स्पष्ट करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। यदि सचिव स्तर पर समाधान संभव न हो, तो उन्होंने निर्देश दिए कि मामले को उनके स्तर पर समाधान के लिए प्रस्तुत किया जाए।
मुख्य सचिव ने सचिव एसएन पांडे को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति शीघ्र पूरी करने के लिए एक प्रभावी निगरानी तंत्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की घोषणाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उन्हें व्यक्तिगत और दैनिक रूप से सूचित कर उनकी प्रगति बढ़ाई जाए। आपको बता दें कि सीएम की कुल 3575 घोषणाओं में से 2215 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 777 पर कार्यवाही चल रही है और 583 घोषणाएं अधूरी हैं।
