उत्तराखंड में वनों के वीरों का खेल महाकुंभ शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के 3,000 से ज्यादा खिलाड़ी देहरादून पहुंचे हैं. खास बात यह है कि इन खेलों में पहली बार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा वन विभाग से जुड़े संस्थानों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. हालांकि उत्तराखंड की बेटियों ने भी दमखम दिखाते हुए राज्य को मेडल्स दिलाए. खेलों की शुरुआत प्रदेश के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल के साथ हुई है. इस तरह उत्तराखंड पहले दिन पदक तालिका में पांचवा स्थान हासिल कर संतोषजनक स्थिति बनाए रखने में कामयाब रहा.
उत्तराखंड में पांच दिनों तक चलने वाली अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. प्रतियोगिता के पहले दिन देहरादून में एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बिलियर्ड्स, शतरंज, कैरम, फुटबॉल, लॉन टेनिस, स्क्वैश, रसा कसी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग और क्रिकेट की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इनमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने खूब दमखम दिखाया.
अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन ही उत्तराखंड की बेटियों ने अपनी ताकत दिखा दी. पहले दिन पदक तालिका में इन बेटियों ने प्रदेश को पांचवां स्थान दिलाया. उत्तराखंड को वेट लिफ्टिंग में सोनम फर्स्वाण ने गोल्ड मेडल दिलाया. सोनम वेटलिफ्टिंग के 58 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड पाने में कामयाब रहीं. इसमें तमिलनाडु ने सिल्वर तो छत्तीसगढ़ ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
उत्तराखंड में आयोजित 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में देशभर की 42 टीमें हिस्सा ले रही हैं. खेलों के महाआयोजन को इस रूप में समझा जा सकता है कि इन खेलों में शामिल होने के लिए देहरादून में 3,380 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इनमें 708 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं.
अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान न केवल खिलाड़ियों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई गई, बल्कि यहां हुए ड्रोन शो ने भी सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. खेल मैदान पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए तो पूरा ग्राउंड गुलाब की पंखुड़ियां से सजा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद यहां ड्रोन शो का भी आयोजन हुआ, जिसे देखकर हर कोई इस तस्वीर को अपने मोबाइल पर लेने का प्रयास करता हुआ दिखाई दिया.
